CM योगी ने गाजियाबाद के रोजगार मेले में छात्र को दिया स्मार्टफोन… कार्यक्रम से बाहर निकलते ही छीन ले गए बदमाश – CM Yogi gave a smartphone to a student at the Ghaziabad job fair stolen by some one lcly – MASHAHER

ISLAM GAMAL20 September 2024Last Update :
CM योगी ने गाजियाबाद के रोजगार मेले में छात्र को दिया स्मार्टफोन… कार्यक्रम से बाहर निकलते ही छीन ले गए बदमाश – CM Yogi gave a smartphone to a student at the Ghaziabad job fair stolen by some one lcly – MASHAHER


यूपी के गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बुधवार को एक दिव्यांग छात्र को स्मार्टफोन दिया गया था. लेकिन जैसे ही स्टूडेंट्स स्मार्टफोन लेकर बाहर निकला, वैसे ही एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर स्मार्टफोन छीन लिया गया. मामले में घंटाघर कोतवाली पुलिस ने छात्र की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें अन्य शहरों में कल कैसा रहेगा मौसम

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला

इस संबंध में एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमएमएच कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने वाले मनोज को बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्मार्टफोन दिया गया था. हालांकि, घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित रोजगार मेले के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसे छीन लिया. मनोज को लाभार्थियों की सूची में नाम आने पर मोबाइल फोन मिला था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले में मनोज ने बताया कि जब मोबाइल छीना गया तो मैंने शोर मचाया, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज में कोई आवाज नहीं सुन सका. मनोज जिले के अफजलपुर पावटी गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध में जब अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी स्मार्टफोन छीनने वाले के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: फेमस स्वीट शॉप के समोसे में मिली मेंढक की टांग, कस्टमर ने काटा बवाल, दुकानदार पर एक्शन

आपको बता दें कि आदित्यनाथ ने बुधवार को रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत युवाओं को 6000 स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए थे. इस अवसर पर पहले से पंजीकृत 1000 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए थे. 


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News